जन जन की आत्मा सो रही है
सो रहा चिंतन कहीं
उठ मनु के पौरुष उठ तू
तुझे ढूढ़ रहा है वक़्त कहीं
ज्ञान है अक्षर का केवल
मर्म की पर लौ नहीं
उद्यम नहीं आशा नहीं है
है रक्त में तेज़ी नहीं
मन वचन कर्मों में अंतर
अंतर की ही खोज नहीं
लौ भी है, उजियारा भी है
अंधेरों की है पर सूझ नहीं
पा के जीवन खो के सांसें
प्यासे को इक बूंद नहीं
"ह्रदय" बढ़ा ले कदमों को जब
है मंजिल तेरी दूर नहीं
No comments:
Post a Comment