ममता भरे माँ के आँचल में
जीवन का आधार मिला
देकर पाती खुशियों को
एक अद्भुत सा संसार मिला
खुद के जीवन को दांव पर रख
एक नव जीवन को जन्म दिया
कुछ ज्ञान नहीं, अभिमान नहीं
फिर भी गुरु का है काम किया
खड़ा किया नन्हें कदमों को
चलने को बलवान किया
यूँ दीप जलाएं मन के, आंखों के
जीवन का हर ज्ञान दिया
वह रूठें न कभी हमसे प्रभु
तेरे चरणोँ मै यूँ प्रणाम किया
"ह्रदय" नयनों के जल से चरण पखारें
फिर जीवन में कोई काम किया
जीवन का आधार मिला
देकर पाती खुशियों को
एक अद्भुत सा संसार मिला
खुद के जीवन को दांव पर रख
एक नव जीवन को जन्म दिया
कुछ ज्ञान नहीं, अभिमान नहीं
फिर भी गुरु का है काम किया
खड़ा किया नन्हें कदमों को
चलने को बलवान किया
यूँ दीप जलाएं मन के, आंखों के
जीवन का हर ज्ञान दिया
वह रूठें न कभी हमसे प्रभु
तेरे चरणोँ मै यूँ प्रणाम किया
"ह्रदय" नयनों के जल से चरण पखारें
फिर जीवन में कोई काम किया
No comments:
Post a Comment