किराये की बस्ती है
खोती हुई हस्ती है
मिट्टी की मूर्त है
मिट्टी से ही सस्ती है
अनमोल मुसाफिर है
सौदायी हैं निगाहें उसकी
बाटे हैं कर्मों के ये
तौले हैं सांसे उसकी
एक नदिया की धरा है
बहना ही सहारा है
मंजिल है सागर उसकी,
मिल कर ही किनारा है
रस्ते है पर्वत के,
अमावस का अँधियारा है
"ह्रदय" पहचान मुसाफिर को
अंतर मै उजियारा है
खोती हुई हस्ती है
मिट्टी की मूर्त है
मिट्टी से ही सस्ती है
अनमोल मुसाफिर है
सौदायी हैं निगाहें उसकी
बाटे हैं कर्मों के ये
तौले हैं सांसे उसकी
एक नदिया की धरा है
बहना ही सहारा है
मंजिल है सागर उसकी,
मिल कर ही किनारा है
रस्ते है पर्वत के,
अमावस का अँधियारा है
"ह्रदय" पहचान मुसाफिर को
अंतर मै उजियारा है
No comments:
Post a Comment