मैं बचपन हूँ...
मैं बचपन हूँ...
मैं बचपन हूँ...
यह भाव बड़ा ही निराला है
परिभाषा यह हर भाषा की,
जीवन में, जीवन को, जीवन से भरने वाला है
ऊँचा है हर ऊँचाई से,
गहराई में, गहराई को, गहराई से भरने वाला है
जीवन्त करता हर पल को यह,
सरलता में, सरलता को, सरलता से भरने वाला है
सबसे बड़ा यह अधिकारों में,
मोहब्बत में, मोहब्बत को, मोहब्बत से निभाने वाला है
दृश्य यह मन का उपवन करता,
यादों में, यादों को, यादों से भरने वाला है
"हृदय" का यह प्रणाम प्रभु को,
खुद में, खुद को, खुद से मिलाने वाला है
No comments:
Post a Comment