आ नयनों में नीर हो गए, मन के मेरे भाव सभी l
श्री कृष्ण कृपा या श्री कृष्ण कहूँ मैं, जीवन के मेरे ये अर्थ सभी ll
जीवन है बस संग रहने में, संग-संग हंसने- रोने में l
बचपन के पल अनमोल हैं सारे, सपनों में, जगने-सोने में ll
इक ममता, इक उपवन, इक पौधे के फूल सभी l
श्री कृष्ण कृपा या श्री कृष्ण कहूँ मैं, जीवन के मेरे ये अर्थ सभी ll
अंगुली पकडे चलता था बचपन, संग मैया बहिन के रहता था l
क्यों बन गयी गहना दूजे के घर का, मैया से अपनी कहता था ll
नीर बहता अब भी पल-पल, याद जब आते पल वो सभी l
श्री कृष्ण कृपा या श्री कृष्ण कहूँ मैं, जीवन के मेरे ये अर्थ सभी ll
संस्कार पिरोती, मान संजोती, दो कुल का अभिमान भई l
साथी मिला जीवन का ऐसा, हर ख्वाईश मन की पूरी हुई ll
बचपन भी बड़ा हो गया, रिश्ते निभाए हंस-हंस सभी l
श्री कृष्ण कृपा या श्री कृष्ण कहूँ मैं, जीवन के मेरे ये अर्थ सभी ll
नए आँगन में, नए रिश्तों ने, सबने यूँ अपनाया l
भूली अंगना अपने बाबा का, यूँ मान -प्रेम सब पाया ll
निभाती इनको, अनमोल जो रिश्ते, निभाती मैया के सबक सभी l
श्री कृष्ण कृपा या श्री कृष्ण कहूँ मैं, जीवन के मेरे ये अर्थ सभी ll
गगन-धरा जब एक हुई, दो अंकुर फूटे नयी बगिया में l
खेल-खिलौने ये बन गए दोनों, उनके सपने बस अखियों में ll
समय दौड़ता आगे-पीछे, सदृश्य हो गए पल वो सभी l
श्री कृष्ण कृपा या श्री कृष्ण कहूँ मैं, जीवन के मेरे ये अर्थ सभी ll
इक राखी और हैं तीन कलाई, माँ-बाबा की लाडो के तीन हैं भाई l
तुझ बिन इनका अधूरा जीवन, बिन तेरे अपनों के न कोई भलाई ll
तुम दोनों से सब आशा-निराशा, चलते जीवन के श्वास सभी l
श्री कृष्ण कृपा या श्री कृष्ण कहूँ मैं, जीवन के मेरे ये अर्थ सभी ll
सखी है बहना तू मैया की, है तू बाबा का साहस और प्यार l
हम फैले चाहे धरती-गगन पर, तेरा रहेगा पूरा अधिकार ll
तुम सब हमको जान से प्यारे, प्यारे प्यारऔर तिरस्कार सभी l
श्री कृष्ण कृपा या श्री कृष्ण कहूँ मैं, जीवन के मेरे ये अर्थ सभी ll
वक़्त भी बदला हालत भी बदले, सदा रहे एक से सब आयाम नहीं
हर कसौटी जीवन की पार करी तुम, चाहे पाए कोई नाम हैं नहीं
आज बधाई दे जग तुमको, तुम्हें पाते अपने जीवन में सभी
'हृदय' बलैयां ले पल-पल मैया,भरे दामन जीवन की ख़ुशी सभी l
हर कसौटी जीवन की पार करी तुम, चाहे पाए कोई नाम हैं नहीं
आज बधाई दे जग तुमको, तुम्हें पाते अपने जीवन में सभी
श्री कृष्ण कृपा या श्री कृष्ण कहूँ मैं, जीवन के मेरे ये अर्थ सभी ll
बचपन खोजे, वक़्त संजोए, मन के भाव अधीर हुए
जीवन बिता सब धुप-छाँव में,तुम रंगों-खुशबू के उपवन हुए
रजत मनाते इस पावन रिश्ते की,गदगद हुए मन आज सभी
श्री कृष्ण कृपा या श्री कृष्ण कहूँ मैं, जीवन के मेरे ये अर्थ सभी llबचपन खोजे, वक़्त संजोए, मन के भाव अधीर हुए
जीवन बिता सब धुप-छाँव में,तुम रंगों-खुशबू के उपवन हुए
रजत मनाते इस पावन रिश्ते की,गदगद हुए मन आज सभी
'हृदय' बलैयां ले पल-पल मैया,भरे दामन जीवन की ख़ुशी सभी l
तुम दोनों, दोनों रहो संग-संग, जीवन में फबते तब रंग सभी ll
इस रिश्ते का मनाएं शतक हम आधा, देखें सपना हम भाई सभी l
श्री कृष्ण कृपा या श्री कृष्ण कहूँ मैं, जीवन के मेरे ये अर्थ सभी ll
No comments:
Post a Comment