Saturday, June 5, 2010

चलो दीप जलाएं

जीतेंगे अब सब सपनें
सब सपनें अब हैं अपने
एक ताक़त एक हिम्मत
एक उज्जवल समाज बनायें
चलो दीप जलाएं

मंजिल में खुशियाँ सबकी
सबकी खुशियाँ है अब मंजिल
मन से मन
हाथों से हाथ मिलाएं
चलो दीप जलाएं

हर बुढ़ापे की लाठी
होगी
हर भूखे को होगी रोटी
बच्चे बच्चे को होगी शिक्षा
हर हाथ तक काम पहुंचाएं
चलो दीप जलाएं

नम नयनों से यही है पूजा

ह्रदय शक्ति प्रभु से पाएं
हर सुबह हो रोशन सूर्य की किरनों
से
हर अन्धयारी में दीप जलाएं
चलो दीप जलाएं

No comments:

Post a Comment