Monday, November 5, 2012

नतमस्तक हूँ तुमको नारी

नतमस्तक हूँ तुमको शक्ति ,
नतमस्तक हूँ तुमको नारी। 
जननी भी तू, सहचरी भी तू,
तू बहिन और बेटी हमारी ।।

बदलते हुए परिवेश में तूने, सदा हमको- खुदको बदला ।
स्नेह, त्याग और ममता - दया तू, ज्योति रूप तू सबला ।।
घर-आँगन की तू ही आधारा, 
पहचान समाज की सारी ।
नतमस्तक हूँ तुमको शक्ति ,
नतमस्तक हूँ तुमको नारी।।
 
बचपन यौवन प्रौढ बुढ़ापा, तू  सबका परिचय बन जाती है ।
पीड़ा-हर्ष की सिरहन तू ही, तू ही अंतर समझाती है ।।
 कर्णों के सरगम हैं तुमसे , 
पहचान श्रृंगार की सारी ।
नतमस्तक हूँ तुमको शक्ति ,
नतमस्तक हूँ तुमको नारी।।
 
धरती भी तू है, प्रकृति तू है, कसौटी व्यवहार की तू है  ।
मुस्कान भी तू, अश्रु भी तू ही, गरिमा समाज की तू है ।।
राह पुरुष के पौरुष की तू, 
बिन तेरे 'हृदय' ना संसारी । 
नतमस्तक हूँ तुमको शक्ति ,
नतमस्तक हूँ तुमको नारी।।

No comments:

Post a Comment