जीवन है जीवंत होगा
सुखमय - दुखमय अनंत होगा
तन है तो छाया भी होगी
हर छाया से तन, सीमंत होगा
जीवन है जीवंत होगा
आशा-निराशा, सर्दी-गर्मी
इर्ष्या - श्रय बेअन्त होगा
जीवन है जीवंत होगा
जीवन-मृत्यु, लाभ-हानि
विषयों विचारों में परतंत्र होगा
जीवन है जीवंत होगा
सुगंध से ही पुष्प बनेगा
सुगंध के कारण ही अंत होगा
जीवन है जीवंत होगा
सच और माया बंधे एक ज्ञान से
हृदय ऊपर उठकर ही संत होगा
जीवन है जीवंत होगा
No comments:
Post a Comment